चम्बा. स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासन जितनी मर्जी बड़ी-बड़ी बातें कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहती है. चंबा मुख्यालय की अगर बात करें तो यहां पर गंदगी का इतना अंबार लगा हुआ है की सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को भी चलने के लिए रास्ता नहीं बचा है.
शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर मनो स्वच्छता अभियान की खिल्ली उड़ा रहे हों. चंबा शहर में सफाई व्यवस्था इस तरह से चरमराई गई है कि पिछले तीन चार दिन तक नगर परिषद द्वारा शहर का कूड़ा नहीं हटाया गया है जिसके कारण जगह जगह पर गंदगी ही गंदगी फैली हुई है.
लोगों ने बताया केंद्र में जब बीजेपी सरकार आई थी तो उन्हें बहुत खुशी हुई थी कि स्वच्छता के लिए सरकार काफी चितिंत है और अब हर जगह सफाई व्यवस्था ठीक हो जाएगी लेकिन चंबा में यह सफाई व्यवस्था को देख कर बहुत दुख होता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष को भी फोन किया यहां के पार्षद को भी फोन किया लेकिन उनका यह कहना था कि वह आजकल चुनावों में व्यस्त हैं लेकिन यहां व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि यहां पर लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है.