नई दिल्ली. राजस्थान के राजसमंद में ‘लव जिहाद’ के मामले में कैमरे के सामने एक व्यक्ति को निर्ममता से काट देने और फिर जला देने का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में आरोपी जेहादियों को चेतावनी देता और महिलाओं को इनसे दूर रहने की हिदायत देता दिख रहा है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी शंभूलाल को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने मामले की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दिए हैं.
राजसमंद में फोर्स बढ़ाई, इंटरनेट सेवाएं बंद
वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में खासा तनाव व्याप्त है. सरकार ने राजसमंद में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने के साथ ही तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवाएं बंद करा दी हैं. वीडियो में दिख रहे आरोपी शंभूलाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है. वीडियो में साफ है कि शंभूलाल के अलावा कुछ और लोग मौके पर मौजूद हैं.
हालात पर नजर बनाए है खुफिया विभाग
वायरल वीडिया के बाद क्षेत्र में बढ़े तनाव पर खुफिया विभाग नजर बनाए हुए है. क्षेत्र का माहौल शांत करने के लिए सरकारी मशीनरी कोशिश में लगी है. मारे गए व्यक्ति की पहचान गुड्डू उर्फ अफराजुल के रूप में हुई है. वह पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला था और राजमिस्त्री का काम करता था.