मंडी. हिमाचल प्रदेश में एक निजी फॉर्मेसी कॉलेज मंडी जिला के नेरचौक में बनने जा रहा है. रविवार को अभिलाषी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा बनाये जा रहे इस कॉलेज की आधारशिला रखी गयी. यह आधारशिला संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज तेज सिंह चौधरी ने अभिलाषी एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन डा. आर.के. अभिलाषी के साथ संयुक्त रूप से रखी.
कॉलेज कैंपस नगर परिषद नेरचौक के शहरी क्षेत्र में बनेगा. सबसे पहले फॉर्मेसी कॉलेज का निर्माण किया जायेगा और इसके लिये 4 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. यह निर्माण 6 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
इस कैंपस में इंजीनियरिंग और टेक्निकल कोर्स चलाने की योजना बनायी गयी है.
शिलान्यास करने आये संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज तेज सिंह चौधरी ने अभिलाषी एजुकेशनल सोसायटी को इसके लिये बधाई दी. उन्होने कहा कि अभिलाषी ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और बच्चों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है.
शिलान्यास के बाद सत्संग
अभिलाषी एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन डा. आर.के. अभिलाषी ने बताया कि नेरचौक में प्रदेश का निजी क्षेत्र का पहला फॉर्मेसी कॉलेज बनने जा रहा है. उन्होने बताया कि बीते 17 सालों से सोसायटी बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रही है और प्रदेश के लोगों को इसका पूरा लाभ मिल रहा है. शिलान्यास के बाद निर्माण स्थल पर निरंकारी मिशन की तरफ से सत्संग का आयोजन भी किया गया, जिसमें आये लोगों को सदमार्ग पर चलने का संदेश दिया गया.