ऊना. राज्य भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना जिला में नवंबर के पहले सप्ताह में चुनावी रैली करने आएंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के स्टार प्रचारक है. जिला ऊना के लिए गौरव का क्षण होंगा कि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना में पहली रैली करने पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के लिए तीन दिन का प्रवास तय किया है. जिसमें 2, 4 व 5 नवंबर को प्रधानमंत्री का दौरा हो सकता है.
सत्ती ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे रहे है. एक-दो दिन में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सार्वजनिक कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऊना में प्रधानमंत्री की जनसभा इंदिरा मैदान में करवाई जाएगी.
सत्ती को मिशन 50 की उम्मीद
सतपाल सत्ती ने कहा कि मोदी के हिमाचल दौरे से मिशन 50 प्लस कामयाब होगा. यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कही. ओपिनियन पोल में 43 से 47 सीटें दिए जाने के दावे पर सत्ती ने कहा कि मोदी के हिमाचल दौरे से भाजपा के पक्ष में 5 प्रतिशत से अधिक स्विंग आएगा और भाजपा मिशन 50 प्लस को सफल कर लेगी.
उन्होंने कहा कि बागियों को मनाने के सवाल का जबाब देते हुए सत्ती ने कहा भाजपा ने 90 प्रतिशत बागियों को मना लिया है और शेष लोगों को भी मनाने के प्रयास लगातार जारी है.