धर्मशाला. पाकिस्तान अॉक्युपाइड कश्मीर (POK) को लेकर हिमाचल का मुस्लिम समुदाय भी आगे आ गया है. उन्होंने पकिस्तान का पुतला जला कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, हिमाचल प्रदेश के बैनर तले सोमवार को धर्मशाला में इकट्ठे हुए. इसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद के नारे लगाए. धर्मशाला स्थित कचहरी अड्डा से लेकर जिलाधीश कार्यालय तक एक रैली का आयोजन किया गया. लोगों ने एकजुट होकर कहा कि पाकिस्तान अधिगृहित कश्मीर (POK) कल हमारा था हमारा है और हमारा ही रहेगा.
राष्ट्रीय मुस्लिम संयोजक मंच जिला काँगड़ा के अध्यक्ष, माजिद मोहम्मद ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन अंग था, है और हमेशा रहेगा और हिदुस्तान उसे पकिस्तान से वापस ले कर रहेगा. जो कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान के पास है उसे लेने के लिए समुदाय हमेशा संघर्ष करेगा. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेने लिए 9 अगस्त 2017 को कश्मीर के बॉर्डर शहर कुपवाड़ा के टाउन हॉल से शुरुआत हो गई है. इस कार्यक्रम में हज़ारों कश्मीरी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहमद अफजल ने भाग लिया.