अहमदाबाद. गांधीनगर के मनसा में बिना अनुमति ‘अधिकार सभा’ आयोजित करने पर पास नेता हार्दिक पटेल समेत 6 के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बता दें कि मनसा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का गृह क्षेत्र है. यहां पुलिस ने हार्दिक की पार्टी को रैली का स्थान बदलने को कहा था जिसे उन्होंने नहीं माना.
18 को हुई थी मनसा की रैली
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने 18 नवंबर को मनसा में रैली आयोजित की थी. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने पाटीदार आरक्षण का दावा दोहराया और कहा कि चुनाव में भाजपा जीती तो यह साढ़े छह करोड़ गुजरातियों की हार होगी. राहुल गांधी के दौरों पर भाजपा के हमलों को लेकर भी हार्दिक ने पीएम मोदी के दौरों पर सवाल उठाए थे.
साथियों के खिलाफ भी केस
मनसा पुलिस ने हार्दिक पटेल के अलावा उनके साथियों अतुल पटेल, दिनेश बांबनिया व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. केस में धारा 188 (निषेधाज्ञा का उल्लंघन) और 143 लगाई गई है. हार्दिक की पार्टी ने इसे सरकारी तानाशाही करार दिया है.