शिमला. हिमाचल के बॉर्डर एरिया में पुलिस, एक्साइज और वन विभाग की चौकियों पर वर्षों से जमे कर्मचारी जल्द हटेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में यह घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में ड्रग माफिया को खत्म करने के लिए सजा में और कड़े प्रावधान करने के लिए NDPC एक्ट के प्रावधानों में संशोधन होगा.
NDPS एक्ट में होगा संशोधन- सीएम
विधायक मलेंद्र राजन के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को बॉर्डर एरिया स्थित पोस्टों पर तैनात कर्मचारियों को लेकर शिकायतें मिली हैं. सरकार ने इन कर्मचारियों को रोटेट करने का निर्णय लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एक ही स्थान पर कर्मचारियों को बार-बार पोस्टिंग देने की प्रथा को खत्म करेगी, ताकि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को रोका जा सके.
इंदौरा में 3 सालों में NDPS के 187 मामले दर्ज : हर्षवर्धन चौहान
इसी संबंध में विधायक केवल सिंह पठानिया ने भी प्रतिपूरक सवाल पूछा. इससे पूर्व मूल प्रश्न के उत्तर में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में तीन सालों में NDPS के 187 मामले दर्ज किए गए. इनमें 252 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.181 मामलों में अभी तक 245 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र पेश कर दिए गए हैं और पांच मामलों में सात लोगों के खिलाफ जांच चल रही है.
फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट खोलने को DPR केंद्र को भेजी
विधायक राकेश जम्वाल के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सुंदरनगर में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट खोलने को लेकर डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी गई है. मंजूरी मिलते ही इसे खोलने पर काम शुरू कर दिया जाएगा.