आनी(कुल्लू). एचएएस अधिकारी पूजा चौहान आनी उपमंडल की नई एसडीएम बनी हैं. उन्होंने पंकज शर्मा की जगह ली है. पूजा चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आनी ऐसा पहला उपमंडल है, जहां उन्हें एसडीएम के रूप में स्वतंत्र प्रभार मिला है. ऐसे में आनी उपमंडल के लोगों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं प्रदान की जाएंगी और लोगों की समस्याओं और शिकायतों के निवारण के लिए यहां लोक शिकायत निवारण सेल स्थापित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं और कार्यों को लेकर उनके कार्यालय में कभी भी बिना किसी आज्ञा के आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाना और पात्र लोगों को उनसे लाभान्वित कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
पंचायती राज के प्रतिनिधियों से बैठाया जाएगा सामंजस्य
एसडीएम ने कहा कि आनी क्षेत्र की समस्याओं और कमियों को दूर करने के लिए उपमंडल के सभी अधिकारियों और पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य स्थापित किया जाएगा और इसके लिए यहां के सभी विभागाध्यक्षों की एक विशेष बैठक जल्द बुलाई जाएगी. वहीं, पंचायती राज प्रतिनिधियों, युवक मंडलों, महिला मंडलों और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ भी बैठकें आयोजित की जाएंगी. एसडीएम पूजा चौहान ने कहा कि आनी कस्बे की समस्याओं और कमियों को वे स्थानीय विधायक के साथ बैठक के माध्यम से हल करने का प्रयास करेंगी. इसके साथ ही ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए जल्द पुलिस विभाग के अधिकरियों के साथ बैठक कर चर्चा करने की बात कही है.
एचएएस अधिकारी पूजा चौहान 1997 में नूरपुर में खंड विकास अधिकारी, उसके बाद एसी टू डीसी, मंडी तथा एसडीएम मंडी सदर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. वे पूर्व में मंडी में जिला पर्यटन विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं.