शिमला: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने निशाना साधा. कुल्लू के पोटेटो ग्राउंड में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में आपदा प्रभावितों को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि PM मोदी ने हजारों लोगों की रैली को संबोधित करते हुए मंडी और हिमाचल को अपना दूसरा घर बताया था.
मगर, आज आपदा की घड़ी में प्रधानमंत्री अपने इस दूसरे घर को भूल गए हैं. हिमाचल को इस वक्त आर्थिक सहायता और इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की जरूरत है. राज्य सरकार के बार-बार आग्रह के बावजूद न राष्ट्रीय आपदा घोषित की जा रही है और न ही स्पेशल पैकेज हिमाचल को दिया गया है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सहानुभूति के शब्द भी नहीं बोल रहे. उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रदेशवासियों को ठगने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को आपदा की इस घड़ी में जब पीएम की जरूरत है तो वह हमारे बीच क्यों नहीं हैं.
8650 करोड़ की संपत्ति हो चुकी तबाह
इस बार की बरसात से 8650 करोड़ रुपए से ज्यादा की सरकारी और निजी संपत्ति तबाह कर चुकी है. मुख्यमंत्री का दावा है कि पूरा आकलन होने का बाद नुकसान का आंकड़ा 12 हजार करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगा. इसी तरह 425 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई है.
केंद्र को खुलकर मदद करनी चाहिए
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि जी-20 सम्मेलन में वह रात्रि भोज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उनसे राज्य में बारिश से हुए नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अब तक 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है. केंद्र सरकार को राज्य की खुल कर मदद करनी चाहिए.
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से हर संभव सहायता करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने पिछले कल ही राहत शिविरों में रह रहे लोगों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए किराए पर कमरे लेने और इसका किराया सरकार द्वारा चुकाने की व्यवस्था कर दी है. इसे लेकर सभी DC को ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं.