हमीरपुर(भोरंज). भोरंज के कंज्याण गांव के ग्रामीण मेले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पहुंचे. जहां उन्होंने मेले का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि आज भी सूचना तकनीक के युग में मेलों का महत्व कम नहीं हुआ है.ग्रामीणों पर इन पारंपरिक मेलों की अमिट छाप है.
धूमल ने कहा कि गांव के लोग वर्षों से इन मेलों के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं. रोजगार के अवसर भी इन मेलों में मिलते हैं. समाज में जागरूकता फैलाने का काम भी मेलों के माध्यम से अच्छी तरह होता है.
इसे भी देखें – देखिये कहां पहुंचे प्रेम कुमार धूमल…
मेले के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि प्रेम कुमार धूमल को पंचायत प्रधान कर्मी देवी की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी, झंडूता के विधायक जेआर कटवाल, स्थानीय प्रधान कर्मी देवी, प्यारे लाल शर्मा, दलबीर ठाकुर, बीना शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे.