सोलन/जोगिन्द्रनगर. विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत 18 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए हिमाचल प्रदेश में जोर शोर से तैयारी चल रही है. इस कड़ी में कसौली और सोलन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया. इस पूर्वाभ्यास में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा सूक्ष्म पर्यवेक्षकों ने भाग लिया.
डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी
सोलन विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी एकता कापटा ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 18 दिसम्बर को मतगणना प्रातः 8 बजे आरम्भ होगी. सबसे पहले डाक कोड मत पत्रों (पोस्टल बेलेट पेपर) की गणना की जाएगी. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की वेब कास्टिंग भी की जाएगी. मतगणना में किसी मतदान केन्द्र की वीवीपैट मशीन में एकत्र पर्चियों की गिनती भी होगी.
जोगिन्द्रनगर में मतगणना की रविवार को फाइनल रिहर्सल
जोगिन्द्रनगर में मतगणना की रविवार को फाइनल रिहर्सल की जाएगी. यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) जोगिंद्रनगर दीप्ति मंढ़ोत्रा ने आज जोगिंद्रनगर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना की तमाम जानकारी मीडिया संग सांझा करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल जोगिंद्रनगर के कार्यालय में मीडिया सैक्टर की स्थापना की गई है.
मोबाईल साथ ले जाने की अनुमति नहीं
जहां तक पहचान पत्र धारक मीडियाकर्मी जा सकते हैं. दीप्ति मंढ़ोत्रा ने कहा कि मतगणना के लिए आने वाले प्रत्याशियों पर भी चुनाव आयोग की कड़ी नजर रहेगी. जबकि मतगणना की पूरी कवरेज वीडियोग्राफी के साथ होगी. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में किसी को भी मोबाईल साथ ले जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्वक मतगणना के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है.
चंबा प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली
जिला चंबा प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चंबा पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने और मतगणना शांतिपूर्वक को करवा ने के लिए अपनी तैयारियां मुकमल कर ली हैं. पुलिस ने आज 18 तारीख को होने वाली मतगणना के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी ने अपने सभी पुलिसकर्मियों को 18तारीख को होने वाली मतगणना में किस तरह से अपनी ड्यूटी देनी है उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी ने बताया कि चंबा में मतगणना के कार्य के लिए आज पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी के बारे में बताया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अपनी ड्यूटी देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वह पूरी कोशिश करेंगे की मतगणना शांतिपूर्वक हो.