ऊना(चिंतपूर्णी). अंब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस के उपाध्यक्ष विकास कश्यप ने विधानसभा चुनावों में जीतने की बात कही. उन्होने कहा, विकास कार्यों के बलबूते पर लड़ेंगे और डंके की चोट पर जीत के दिखाएंगे.
उन्होने कहा, विधायक कुलदीप कुमार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में अथाह विकास करवाया है. जिसे देख कर उनके विरोधियों में खलवली मची हुई है कि विकास के मुद्दे पर उन्हे कैसे घेरा जाए.
उन्होने कहा कि इन दिनों कुछ शरारती तत्व टिकट की होड़ में अपने आप को भाजपा नेता कह रहे. चिंतपूर्णी क्षेत्र के विधायक पर क्षेत्र का विकास न करवाने को लेकर आए दिन अनाप-शनाप बयानवाजी कर रहें. चिंतपूर्णी की जनता को भर्मित करने का प्रयास भी कर रहे है. लेकिन चिंतपूर्णी का बच्चा-बच्चा जनता है कि क्षेत्र में कितना विकास हुआ है.
उन्होने कहा कि अब तो चिंतपूर्णी की जनता ऐसे नेताओं से यह जबाब चाहती है कि वह किस पार्टी से संबंधित है, क्योंकि भाजपा पार्टी ने उन्हे पहले ही नकार दिया है. बल्कि उन्हें तो भाजपा पार्टी का प्राथमिक सदस्य तक मानने से इनकार कर दिया है.
उन्होने कहा कि ऐसे नेताओं को पहले यह तय करवा लेना चाहिए की वह उस राजनैतिक पार्टी से संबंध रखते है भी या नहीं. उन्होने कहा कि विधायक कुलदीप कुमार पर यह आरोप लगाने से पहले और उन्हें विकास के मुद्दे पर बहस की चुनौती देने से पहले अपना आधार देख लेना चाहिए. उन्हे देखना चाहिए कि किस राजनैतिक दल के नेता की हैसियत से बात कर रहें है.
उन्होने कहा कि अगर टिकट की दौड़ में अपने आपको भाजपा नेता मानते हैं तो जनता को गुमराह करना तुरंत बंद करें क्योंकि चिंतपूर्णी की जनता भली भांति जानती हैं कि चुनावों के समय भाजपा नेता झूठ और फरेव की राजनीति करके सत्ता हथियाने से पीछे नहीं हटते.
उन्होंने कहा कि विधायक को ऐसे नेताओं के बयानों का जबाब देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि चिंतपूर्णी का काम बोलता है. उन्होने कहा कि चिंतपूर्णी व चौकी मन्यार में डिग्री कॉलेज, उपतहसील जोल, पुलिस चौकी जोल, चिंतपूर्णी में बहुउद्देशीय कम्प्लेस, सिविल अस्पताल अम्ब, चक्क सराए में अस्पताल, धुसाडा में अस्पताल का दर्जा बढ़ाना, क्षेत्र में अलग-अगल पेयजल योजनाएं, सड़कें पुल, टकरला में सब्जी मंडी यहाँ हुए विकास का प्रत्यक्ष प्रमाण है.
उन्होने कहा कि ऐसे कर्मठ विधायक को बहस की चुनौती देने से पहले उक्त नेताओं को क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की लिस्ट देश लेनी चाहिए. अगर फिर भी कुछ न दिखाई दे तो उन्हें चुपचाप अपने गृहस्त जीवन की ओर ध्यान देना चाहिए, फिर राजनीति उनके बस की बात बात नहीं. इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस चिंतपूर्णी के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता मंगल सिंह राणा, अधिवक्ता कमल ठाकुर व मीडिया प्रभारी सीता राम भी उपस्थित रहे.