कुल्लू(आनी). प्रारंभिक शिक्षा खंड आनी के अंतर्गत केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला, दलाश में सोमवार से 24वीं खंड स्तरीय प्राथमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. जिसका विधिवत शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षण संस्थान नोगली रामपुर के एमडी डॉ. मुकेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वालित कर और खेल ध्वज फहराकर किया.
खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शीला नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आनी प्रारंभिक शिक्षा खंड के सात जोन खुन्न, लगोटी, दलाश, आनी, बाहु, कुंगश तथा कोठी के लगभग 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, तथा सांस्कृतिक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. प्रतियोगिता के शुभारंभ में बच्चों ने सुंदर मार्च पास्ट किया. जिसमें खुन ज़ोन ने प्रथम स्थान हासिल किया.
मिलेगी प्रोत्साहन राशि
मुख्यातिथि डॉ. मुकेश शर्मा ने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 15 हज़ार रुपये देने और प्राथमिक स्तर की शिक्षा में खंड स्तर पर प्रथम रहने वाले छात्र, छात्राओं को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन संस्थान की ओर से 31 सौ रुपये, ज़िला स्तर पर 5100 और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 11 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.
इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ मुकेश शर्मा के साथ बीडीसी के पूर्व चेयरमैन जंगी लाल नेगी, खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी शीला नेगी, शिक्षाविद सरस्वति, राकेश शर्मा, जिया लाल वर्मा, प्रधानाचार्य धर्मपाल, केंद्रीय मुख्य शिक्षक गुलशन कुमार,पीटीएफ प्रधान रविंद्र कुमार,महासचिव नंदलाल, कोषाध्यक्ष अमर ठाकुर, मुख्यसलाहकार सतीश वर्मा, पूर्व जिला सचिव देवेंद्र शर्मा, डॉ. गोपाल,छ्ज्जू राम शर्मा, मंच संचालक सुरेश शर्मा, चमन ठाकुर, धर्मेंद्र शर्मा, रोशन लाल, सुनंदन शर्मा, राजेश शर्मा, सीमा आज़ाद, यशपाल तथा राजेश शर्मा सहित अन्य कई शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद रहे.