सिरमौर(शिलाई). प्रदेश स्तरीय जूनियर प्रो कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस दौरान शिलाई मे सिरमौर कबड्डी संघ की बैठक का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता को लेकर सभी निर्णय लिये गये है.
प्रदेश स्तर से आने वाले सभी खिलाड़ियों को रहने व खाने की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. साथ ही सिरमौर की टीम को गठित करने के लिए 13 सितम्बर यानी आज के दिन ही खिलाड़ियों का ट्रायल लेने का भी निर्णय लिया गया. वहीं लड़कियों के ट्रायल लेने के लिए 17 सितम्बर का दिन चुना गया है.
प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज 13 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक पीजी कॉलेज शिलाई के खेल मैदान में करवाया जाएगा. हर जिले से एक टीम लड़कों की व एक टीम लड़कीयों की टीम भाग लेगी. प्रतियोगिता मे लड़के व लड़कियों की कुल 12-12 टीमें भाग लेंगी.
इसके बाद खिलाड़ियों को नेशनल टीम के लिए भी चुना जाएगा तथा प्रथम व दूसरे स्थान पर रही टीमों को प्रदेश स्तरीय इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा. यह पहला मौका है, जब प्रदेश मे कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर कोई बड़ा मंच दिया जा रहा है.
प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रदेश व केंद्र के खेलमंत्री अथवा खिलाड़ियों द्वारा किया जाएगा. सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव ग्यार सिंह नेगी व कुलदीप राणा ने बताया कि शिलाई कबड्डी खेल की धरती रही है और दर्जनों खिलाड़ी शिलाई ने भारत को दिए है. यह उनका सौभाग्य है कि प्रदेश स्तरीय अंडर 20 कबड्डी खेल-कूद लड़के व लड़कियों की प्रतियोगिता शिलाई मे होने जा रही है.
प्रतियोगिता के दौरान तीन दर्जन से ज्यादा प्रदेश व देश स्तरीय कबड्डी के खिलाड़ी मौजूद रहेंगे, जों प्रतियोगिता को सफल बनाएगें. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मे भाग ले रहे खिलाड़ियों का जन्म 01-01-1998 से पहले का नहीं होना चाहिए और हर खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड साथ रखना अनिवार्य होगा. प्रो कबड्डी के सारे नियम प्रतियोगिता मे लागू होंगे तथा मैट पर यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी.
प्रतियोगिता को लेकर जल्द हो अगली बैठक का आयोजन किया जाएगा तथा प्रतियोगिता की सभी तैयारियां जल्द पूरी कर जाएगी. प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश के अन्य जिले से आए सभी खिलाड़ियों के लिए रहने की व्यवस्था सिरमौर कबड्डी संघ के माध्यम से रखी जाएगी.
इस अवसर पर पूर्व एमेच्योर सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव हिरा सिंह पीटीआई, जवाहर सिंह देसाईक, तपेंदर सिंह नेगी, हितेन्द्र सिंह नेगी, राम लाल चौहान, सोहन तोमर, अश्वनी धीमान, अमित नेगी, सहित संघ के सभी सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित रहे.