किसान कर्जा मुक्ति आन्दोलन के आह्वान पर किसानों ने हनुमानगढ जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में जिला भर के किसानों ने हिस्सा लिया. किसानों का कहना है कि गत वर्षों में फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल रहे इस वजह से किसान की दशा दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. किसान नेताओं ने किसानों पर बढ़ते कर्ज के लिये केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीति को जिम्मेवार ठहराया.
प्रदर्शन के मौके पर किसान नेताओं ने यह निर्णय किया कि 24 जून को जयपुर में राज्य के अग्रणी किसान संगठनों ,किसान कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर कर्जा मुक्ति एवं फसलों के लाभकारी मूल्य के लिये संघर्ष को राज्य भर में फैलाने का आह्वान किया जाएगा. इस बीच उपखण्ड अधिकारी प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया. किसान कार्यकर्ताओं ने 30 जून को रावतसर तहसील पर किसानों ने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. सभी वक्ताओं ने पार्टियों के झंडे ओर डंडे छोड़कर किसानी को बचाने के लिए संघर्ष का संकल्प व्यक्त लिया.
सभा की अध्यक्षता हनुमानगढ़ जिला परिषद सदस्य हरमन्द्र सिंह ने की. सभा में हेतराम बेनीवाल,प्रो. ओम जांगू, प्रधान जय देव भिडासरा, दयाराम जाखड़,राधे श्याम गोदारा, अशोक चौधरी,बलराम मक्कासर, बलवान पुनिया, मंगेज चौधरी, गोरी शंकर थोरी, श्योपत मेघवाल, ओम राजपुरोहित राजू जाट, सत्यप्रकाश सिहाग, सौरभ राठौड़, अमर सिंह, महावीर डब्बू पुनिया राजेन्द्र मक्कासर शिवराज नुकेरा,विजय पूनियां, इंद्रजीत पन्नीवाला,सुभाष टाक ,गोपाल बिश्नोई,राकेश बिश्नोई,चंदू राम सिहाग,ओम भाम्भू, बलराज दानेवालिया ,वारिश अली ,सुमन चावला,रामबिलास चोयल,मनीराम मेघवाल पीलीबंगा,शफी मोहम्मद,सुखदेव जाखड़ उपस्थित रहे.