नई दिल्ली. पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ हुयी बदसलूकी का विरोध अब भारत के बाद अमेरिका में भी हो रहा है. अमेरिका में पाकिस्तानी दूतावास के सामने भारत-अमेरिकन और ब्लूच लोगों के एक समूह ने प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने बैनर-पोस्टर पर ‘चप्पल चोर पाकिस्तान’ लिख कर विरोध दिखाया. इनमें से एक प्रदर्शनकारी ने बातचीत में कहा, ‘जब वो किसी परेशान महिला (कुलभूषण की पत्नी) की चप्पल चुरा सकते हैं, तो मुझे उम्मीद है वो इनका इस्तेमाल भी करेंगे.
कुलभूषण की मां और पत्नी के साथ हुए व्यवहार को एक प्रदर्शनकारी ने पाकिस्तान की छोटी सोच करार दिया है. आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का मतलब क्या? अमरीका (अमेरिका) से डॉलर ला, हिंदुस्तान के जूते खा.’
मां और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार
हांल ही में पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी जाधव से मिलने उनकी मां और पत्नी पाकिस्तान गई थीं, मगर वहां उनके साथ अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया गया. मुलाकात से ठीक पहले उनके कपड़े बदलवा दिए, बिंदी, मंगलसूत्र तक हटवा दिए. यहां तक पत्नी के जूते तक वापस नहीं किए. उन्हें शक था कि जाधव की पत्नी के जूते में कुछ है. इस दुर्व्यवहार को लेकर भारत ने कड़ी निंदा जताई.