कुल्लू. हिमाचल की नई सरकार के बड़े फैसले से महेश्वर सिंह को राहत मिली है. हिमाचल में पूर्व में रही कांग्रेस सरकार कुल्लू के रघुनाथ मंदिर का अधिग्रहण करना चाहती थी. हिमाचल की नई सरकार ने फैसला लिया है की कुल्लू के रघुनाथ मंदिर के अधिग्रहण को रद कर दिया जाएगा.
इस फैसले से समस्त देव समाज और कुल्लुवासियो में खुशी की लहर है. बतादें की पूर्व में रही कांग्रेस सरकार ने यह फैसला लिया था की कुल्लू के रघुनाथ मंदिर का अधिग्रहण करके सरकार ट्रस्ट का निर्माण करेगी. वहीं इस फैसले को लेकर महेश्वर सिंह ने लंबी लड़ाई लड़ी और फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. दावा किया गया कि मंदिर उनकी निजी संपत्ती है और सरकार का इसे अधिग्रहण करने का कोई अधिकार नहीं है. कैबिनेट के इस फैसले पर महेश्वर सिंह ने जहां जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है.