शिमला. कांग्रेस विधायक आशा कुमारी की हाथापाई मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ा संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक अहिंसावादी पार्टी है और किसी भी नेता द्वारा पार्टी की विचारधारा का उल्लंघन करना जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राहुल ने कहा कि अनुशासनहीनता कांग्रेस की संस्कृति नहीं है और जिसने भी अनुशासनहीनता की है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. भाषण के दौरान राहुल गांधी ने दबंगई का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा और कहा कि ऐसा करना भाजपा कार्यकर्ता-नेताओं का काम है.
‘आशा कुमारी का यह तरीका ठीक नहीं है और मैं उनके इस तरीके से खुश नहीं हूं‘ उन्होंने ने आगे कहा किसी भी नेता और कार्यकर्ता को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी पर हाथ उठाए. कांग्रेस एक प्यार की सेना है और यहां किसी भी नेता-कार्यकर्ता को ये शोभा नहीं देता. गुस्से को प्यार से खत्म करना कांग्रेस की विचारधारा है.
आशा कुमारी ने मांगी माफी
दूसरी तरफ, डलहौजी से विधायक आशा कुमारी ने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मांगने पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल का बर्ताव ठीक नहीं था. मैं उसकी मां की उम्र की हूं लेकिन उसने मुझे अपशब्द कहे. आशा का कहना है कि इसपर वह आपा खो बैठीं थीं. हालांकि उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.