नई दिल्ली. गुजरात दौरे पर गए राहुल गांधी का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन रविवार को वह बनासकांठा पहुंचे, जहां उन्होंने सोशल मीडिया से कांग्रेस का कैंपेन संभाल रहे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी बनासकांठा में होंगे. जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
मंदिर जाने पर आरोप-प्रत्यारोप
वहीं शनिवार को राहुल गांधी ने मंदिर जाकर दौरे की शुरूआत की. जिसके बाद खूब सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. राहुल गांधी के मंदिर जाने पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए. बीजेपी के ओर से यह आरोप लगाया गया कि राहुल गुजरात में सियासी फायदे के लिए मंदिर जा रहे हैं.
बीजेपी के इस हमले के बाद कांग्रेस ने भी जवाब दिया. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि मंदिर में भक्ति करना सिर्फ मोदी का अधिकार नहीं है.
‘आराम से नहीं बैठूंगा’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जबतक ‘गब्बर सिंह टैक्स’ जीएसटी में नहीं बदल जाता, तबतक वह आराम से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे कहने और छोटे कारोबारियों के विरोध के चलते वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ज्यादातर वस्तुएं 28% के स्लैब से बाहर रखी हैं.
उन्होंने कहा कि यह जब तक पांच स्लैब के साथ है तबतक यह ‘गब्बर सिंह टैक्स’ ही है. एक टैक्स पर यह जीएसटी होगा.
भारत को गब्बर सिंह टैक्स नहीं, सरल GST चाहिए। कांग्रेस और देश की जनता ने लड़कर कई वस्तुओं पर 28% टैक्स ख़त्म करवाया है।18% CAP के साथ एक रेट के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। अगर भाजपा ये काम नहीं करेगी, तो कांग्रेस करके दिखाएगी।
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 11, 2017
उन्होंने ट्विट कर बीजेपी पर हमला बोला. राहुल गाँधी ने लिखा “भारत को गब्बर सिंह टैक्स नहीं, सरल GST चाहिए. कांग्रेस और देश की जनता ने लड़कर कई वस्तुओं पर 28% टैक्स ख़त्म करवाया है. 18% CAP के साथ एक रेट के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. अगर भाजपा ये काम नहीं करेगी, तो कांग्रेस करके दिखाएगी.”