शिमला. एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में भारत और आस्टे्रलिया के बीच टेस्ट मुकाबला रद्द होने से निराश क्रिकेट लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब वे दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार एचपीसीए स्टेडियम में मई महीने में टी-20 क्रिकेट के रोमांच का मजा ले पाएंगे.
धर्मशाला में इस बार IPL के दो मैच
इस साल 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे. धर्मशाला को पंजाब किंग्स ने मोहाली के बाद अपना दूसरा होमग्राउंड बनाया है और प्रीटि जिंटा की टीम टूर्नामेंट के आखिरी दौर में अपने सबसे महत्त्वपूर्ण दो मुकाबले यहीं खेलेगी. धर्मशाला में पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला 17 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा और दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम 19 मई को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. दोनों मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे.
58 दिनों में 10 टीमों के बीट 70 मुकाबले
इस बार 58 दिन चलने वाले आईपीएल में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. हर एक टीम 14 मैच खेलेगी, सात अपने घर में और सात विपक्षी टीम के घर में. 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मुकाबले होंगे. लीग स्टेज के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. इसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बंगलूर, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल हैं. जयपुर के साथ गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड होगा. वहीं मोहाली और धर्मशाला पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान होंगे.