नाहन(सिरमौर). भाजपा प्रमुख प्रवक्ता डाॅ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस के चुनावी घोषण पत्र को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की कोई अहमियत नहीं है क्योंकि प्रदेश में कांंग्रेस की सरकार बनने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र वर्ष 2012 के घोषणा पत्र की तरह झूठ का पुलिंदा है और आम जन को गुमराह करने वाला है. बिंदल आज नाहन भाजपा कार्यालय में डूमणा और कश्यप समाज की संयुक्त बैठक के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे.
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को मात्र वोट बैंक समझा और उनके कल्याण के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए. उन्होंने कहा यदि कांग्रेस सरकार के 60-70 सालों में कमजोर वर्गों का कल्याण हुआ होता तो आज लोगों की स्थिति खराब न होती. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही कमजोर और निर्धन लोगों के दुख और दर्द को समझा और उनके कल्याण के लिए काम किया है.