नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राज्यसभा से नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस उन्हें राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की ओर से उन्हें यह विशेषाधिकार नोटिस भेजा गया है.
राहुल गांधी ने 27 दिसंबर को राज्यसभा के नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ टिप्पणी की थी. उनके खिलाफ यह नोटिस बीजेपी के राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव की मांग पर भेजा गया है.
हालांकि राहुल गांधी राज्यसभा के सदस्य नहीं हैं इसलिए उन्हें यह नोटिस लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन के जरिए भेजा गया है. शुक्रवार को सत्र के अंतिम दिन सभापति वेंकैया नायडू ने कहा था कि यह विषय उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, इसीलिए वह इसे लोकसभा को भेजने पर विचार करेंगे.