मंडी(सुंदरनगर). भाजपा प्रत्याशी राकेश जम्वाल ने जनसमस्याओं का मुद्दा उठाते हुए विपक्षियों पर करारा प्रहार किया. एक ही दिन में तीन पंचायतों समेत अन्य दो गांवों का दौरा किया. राकेश जम्वाल ने फागला, बोबर व भनवाड़ पंचायतों के अलावा सजार गलू और थला में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से भाजपा के लिए समर्थन मांंगा.
राकेश जम्वाल ने फागला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में सुंदरनगर की सड़कों की हालत किसी से छिपाई नहीं छिपी है. हर रास्ते पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. पेयजल की किल्लत से जनता परेशान है. बिजली की समस्या शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण परिवेश में ज्यों की त्यों बनी हुई है. उन्होने कहा कि स्थानीय विधायक लोगों को मूलभूत सुविधा मुहैया करवाने के हर मोर्चे में फेल रहे हैं.
उन्होने कहा कि स्थानीय विधायक ने पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर के कार्यकाल में चले विकास कार्यों को गति देने की बजाय ठप करवाया है. उन्होने कहा कि सुंदरनगर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है, स्कूलों में स्टाफ नहीं है, बिना बजट प्रावधान के घोषणाएं करके संस्थान खोले जा रहे है.
दावा किया कि इस बार चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा और सुंदरनगर समेत समूचे प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. इस अवसर पर वैरागी राम, महेंद्र ठाकुर, अमरू राम, जीत, रीना, कृष्ण, देशराज,भूपेंद्र समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.