शिमला(रामपुर बुशहर). पीजी कॉलेज रामपुर गर्ल्स छात्रावास के सामने एक माह से खुले में सीवर का पानी बह रहा है. जिससे वहां से गुजरने वाली छात्राएं खासा परेशान हो रही हैं. आईपीएच विभाग से बार बार आग्रह करने के बाद विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को महाविद्यालय आने जाने में दिक्कत आ रही है. उन्हें मुंह ढक कर वहां से निकलना पड़ रहा है. कॉलेज प्रबंधन ने कई बार इस समस्या को लेकर आईपीएच विभाग को सूचित किया लेकिन आज तक सीवरेज की समस्या को दुरुस्त नहीं किया गया.
कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं ने आईपीएच विभाग से मांग की है सीवरेज की लाईन को ठीक कर उनकी इस समस्या का हल किया जाए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो छात्राओं में संक्रमण फैलने का भी भय बना हुआ है. उधर रामपुर आईपीएच के एसडीओ पीपी शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि यदि वहां पर ऐसी कोई समस्या है तो उसे ठीक किया जाएगा, ताकि स्टाफ और छात्राओं को कई परेशानी न हो.