सिरमौर(पांवटा साहिब). उपमंडल के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार नाबालिग की मां ने पुलिस चौकी राजबन में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि जब उसकी बेटी स्कूल पढ़ने जाती थी, तो एक युवक उसका लगातार पीछा करता था. फिर उन्हें पता चला कि युवक ने डरा-धमकाकर लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म किया है.
लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. मामले की पुष्टि एस एच ओ पावंटा जसबीर सिहं ने की है.