पटना: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपनी-अपनी पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि बैठक में नीतीश कुमार कोई कड़ा फैसला ले सकते हैं. सीबीआई के द्वारा छापे पड़ने के बाद नीतीश ने तेजस्वी को सफाई देने के लिए शनिवार शाम तक का समय दिया था जो आज खत्म हो रही है.
इस बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने न तो सफाई दी और न ही इस्तीफा. हालांकि पिछले दिनों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख ने अपने बेटे तेजस्वी के इस्तीफे से साफ इनकार कर दिया था. हालांकि उन्होंने कहा था कि गठबंधन बना रहेगा. वहीं, आरजेडी (राजद) भ्रष्टाचार को लेकर की गई सीबीआई की कार्रवाई को’राजनीति से प्रेरित’ करार दे रही है.
उधर, नीतीश कुमार की पार्टी ने अल्टीमेटम देते हुए साफ कर दिया है या तो तेजस्वी अपने ऊपर लगे आरोपों का प्रामाणिक जवाब दें या इस्तीफा दें. इधर पार्टी के दूसरे नेताओं ने भी अपना रूख साफ करने को कहा है.
पिछले दिनों कौशल विकास कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूर्व तय कार्यक्रम के बावजूद नहीं पहुंच सके थे. शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव की इस घोषणा के बाद बिहार की रमें संकट गहरा गया है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे.