मंडी(सरकाघाट). सरकाघाट से चोलथरा वाया पपलोग सड़क मार्ग पर खड्डों के किनारे बरसात मे पानी के तेज बहाव से डंगे के नीचे की जमीन बह गई है, जिसकी वजह से डंगे हवा मे लटक गए है. सड़क की खराब हालत किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है.
इस सड़क से करीब एक दर्जन गांव जुड़े है जिनमे कलश, लाका, पपलोग, कराडी, खरोह, जन्दरडी, कलोट, मकेहड, दलौट आदि गांव की सड़क इसी पर निर्भर है. बस स्टैंड से दो किमी आगे और पपलोग से पीछे पुल के साथ लगा डगां हवा मे लटकता नजर आ रहा है.
हालांकि हाल ही मे लोक निर्माण विभाग ने सड़क को पूरा पक्का तो नही किया, लेकिन कहीं कही पैच लगाए गए है, वो भी आधे अधूरे. पानी की निकासी के लिए सड़क किनारे नालियां भी नही बनाई गई है, जिसके कारण लोगो की उपजाऊ जमीने खराब हुई हैं.
लोगों का क्या है कहना
वेद प्रकाश वन्याल, सुरेश पठानियां (बबलु) पवन कुमार, राजेश कुमार, प्रकाश चंद, पवन कुमार, रमेश पठानिया, ओम चंद, कशमीर सिह, रमेश पटियाल आदि ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराइ जाए.
कराई जाएगी मरम्मत
उधर लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कश्यप से इस बारे में बात की गई तो उन्होने बताया कि मेरे ध्यान में नही है, लेकिन सड़क तथा डंगे की भी मरम्मत करवा दी जाएगी.