मंडी(धर्मपुर). विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश सड़कों की हालत खस्ता है, लेकिन लोंगनी की सारी सड़कों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है. जिला परिषद सदस्य और किसान सभा के खण्ड अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, पंचायत कमेटी के कश्मीर सिंह, प्रताप सिंह, रामलाल, केडी गुलेरिया, सूरत सिंह, धर्मपाल, गुलाब सिंह, सुरेश कुमार, विपिन कुमार, यशपाल, भूप सिंह, गंगा राम इत्यादि ने बताया की इस सड़क की टायरिंग पिछले दो वर्षों से उखड़ी हुई है, लेकिन लोक निर्माण विभाग इसकी मरम्मत नहीं कर रहा है.
सड़क को लेकर 6 महीने पहले पंचायत के लोगों ने अधिशासी अभियंता कर्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया था लेकिन अब तक इस सड़क की मरम्मत और टायरिंग नहीं की गई है. सड़क समस्या के चलते वाहनों का आना जाना बहुत जोखिम भरा है. जिला पार्षद भूपेन्द्र सिंह, पंचायत प्रधान संजय कुमार ने इसे सरकार और विभाग की लापरवाही और गैरजिम्मेदारी का काम बताया है.
इस सड़क को लेकर धर्मपुर के विधायक भी खामोश हैं और अगली सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं. जबकि यह उनकी जिम्मदारी बनती है कि वे इस सड़क के बारे विभाग को कहें. किसान सभा की पंचायत कमेटी ने विभाग को चेतावनी दी है कि वे इस सड़क की जल्दी मरम्मत और टारिंग करें, वरना गांववासी फिर से एक्सईन कर्यालय का घेराव करेंगे.