जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सचिन पायलट टोंक दौरे पर हैं. इस दौरे के दूसरे दिन सचिन पायलट ने बीजेपी के खिलाफ बयान दिया. ईडी की आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है.
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, ‘ED का एक्शन होना लोग देख रहे हैं. ED की कार्रवाई विपक्षी लोगों पर ही होती है. ऐसी कार्रवाई बड़े सवाल खड़ी करती है कि सत्ता से जुड़े लोगों पर एक्शन नहीं होता लेकिन केंद्र सरकार पूरी ताकत से विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कराने में जुटी है.’
वहीं सचिन पायलट ने ये भी कहा कि बीजेपी जनता को मुद्दों से भटका रही है. मुद्दों पर बीजेपी कुछ नहीं बोलती. साढ़े नौ साल के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा नहीं करना चाहती. वह सिर्फ विवादित ओर भावनात्मक मुद्दों पर हवा देने का काम कर रही है. इसलिए गलत को गलत बोलना पड़ेगा.
‘BJP को रखनी चाहिए वसुंधरा राजे पर नजर’
इसके अलावा, जयपुर में हिन्दू संगठनों के विरोध पर सचिन पायलट ने कहा कि कार्रवाई एक जैसी होनी चाहिए. अशोक गहलोत ओर पायलट के संबंधों पर पायलट ने कहा कि अब तो बीजेपी को वसुंधरा राजे पर भी निगाह रखनी चाहिए.
टोंक से चुनाव लड़ेंगे सचिन पायलट
सचिन पायलट के टोंक दोरे के दूसरे दिन पायलट ने सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात की. वह उसके बाद न्यायालय परिसर में लिफ्ट का लोकार्पण किया.
पायलट आज अवलोकन, अमीनपुरा, मोडियाला, खरेडा, सेतीवास, गणेती गांवों के दौरे पर रहेंगे और ग्रामीण जनता से जनसंवाद करेंगे. पायलट पहले ही टोंक से विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं.