मंडी(सरकाघाट). प्रदेश में 9 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर सरकाघाट के महाविद्यालय सभागार में उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का पहला पुनराभ्यास पूरा हुआ. मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एस.डी.एम. डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी लोग अपना कर्तव्य ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ पूरा करें और एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाएं.
डॉ. जसवाल ने कहा कि पूरे देश में हिमाचल ही एक ऐसा राज्य है जहां पहली बार वीवीपैट मशीनों का प्रयोग हो रहा है. जिसमें मतदाता कुछ ही समय में यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उनका मत उनके इच्छित उम्मीदवार को ही गया है.
इस अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव आब्जर्वर रेनू श्रीवास्तव ने भी मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया. चुनाव आयोग के अधिकारियों को वीवीपैट मशीनों और ईवीएम मशीनों को ऑपरेट करने की विस्तार से जानकारी दी गई. इस पूर्वाभ्यास में स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़ कर सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.