शिमला. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज की जाएगी।
नामांकन भरने की आखिरी तिथि 23 अक्टूबर तय की गई थी। आज सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाएगी। जिन दस्तावेजों में कुछ कमी पाई जाएगी तो उन्हें रदद् किया जा सकता है।
वहीं 26 अक्तूबर को दोपहर बाद 3.00 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापिस ले सकते हैं। इसी दिन पीठासीन अधिकारी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करेंगे।
निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय व राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उनके लिए आरक्षित चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ राजनैतिक दल, जिन्हें राज्य दल के रूप में अन्य राज्यों में मान्यता प्राप्त है को उनके द्वारा आवेदित चिन्ह आवंटित करने के लिए रियायत दी गई है जिसके तहत उन्हें आपेक्षित चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
निर्दलीय उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित मुक्त प्रतीकों में से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे।