कुल्लू. रविवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में प्रधानमंत्री की रैली के लिए कुल्लू तैयार हो गया है. कुल्लू भाजपा रैली को सफल बनाने में जुटी हुई है. वही, इसके लिए भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता भी कुल्लू पहुंच चुके है.
नेताओ द्वारा रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ के साथ बैठकों का भी दौर किया जा रहा है और गांव-गांव से कार्यकर्ताओ को कुल्लू लाने की भी तैयारियां की जा रही है. वही, मोदी के कुल्लू दौरे को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा कड़ी कर दी है. जगह जगह नाके लगाए गए है और हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है.
पुलिस ने ढालपुर के दोनों मैदानों को सील कर दिया है. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से ढालपुर के मुख्य मार्ग का ट्रैफिक भी बदल दिया है और बड़े वाहनों को ढालपुर वाया डीसी आफिस, अस्पताल रोड होकर कालेज गेट तक डायवर्ट किया गया है.
प्रधानमंत्री की रैली में किसी तरह का खलल न पड़े इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर कुल्लू पुलिस ने होटलों व गेस्ट हाउस की शक के आधार पर तलाशी की जा रही है.