मंडी. सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, उद्यान व सैनिक कल्याण मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह क्षेत्र के दौरे के दौरान सड़क की हालत देख गुस्सा हो गए और सड़क की गुणवत्ता को लेकर विभागीय अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए. आईपीएच मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी.
वीरवार को आईपीएच मंत्री स्योह से वैरी की तरफ जा रहे थे. इसी सड़क पर ठेकेदार द्वारा सोलिंग वियरिंग का कार्य चला हुआ है, उन्होंने अपना काफिला बीच सड़क में रूकवा दिया और लोनिवि के अधिशाषी अभियंता जो कि उनके साथ ही चले हुए थे. उन्हें इसकी जांच करने को कहा तथा कहा कि ये कैसा कार्य हो रहा है जिस पर गुणवता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
सड़क को उखाड़कर सही कार्य नहीं करवाया तो फिर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सरकार करेगी
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर इस सड़क को उखाड़कर सही कार्य नहीं करवाया तो फिर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत पर गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मपुर विस क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में सड़कों की हालत ऐसी हो गई है कि वहां गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. जो सड़कें खराब है उन्हें विभाग तुंरत ठीक करें तथा जिन सड़कों की टायरिंग समय से पहले ही उखड़ गई है विभाग उन ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई करें.
दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई
अन्यथा विभाग के अधिकारी इसके लिए दोषी होगें और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा प्रदेश की जयराम सरकार भ्रष्टाचार को किसी भी हालत पर सहन नहीं करेगी और जो भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार करता हुआ पकड़ा जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मंत्री की डांट के बाद लोनिवि के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. क्योंकि क्षेत्र में अधिकांश सड़कें खराब हैं और कई सड़कें तो ऐसी है.
उनमें अभी टायरिंग किए हुए कुछ ही महीने हुए हैं और उनकी टायरिंग पुरी तरह से उखड़ गई है. इस दौरान आईपीएच मंत्री ने सांढापतन में बन रहे पुल का भी जायजा लिया और इसके कार्य में तेजी लाने के आदेश जारी किए. इस मौके पर अधिक्षण अभियंता जोगिंद्रनगर को मौके पर आदेश दिए कि वह हो रहे कार्यों की गुणवता को स्वयं जाचें तथा जहां कमी पाई जाती है उनके खिलाफ कार्रवाई करें. इस मौके पर समौड़ पंचायत के प्रधान प्रताप सकलानी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.