नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर गुरुवार की सुबह 6 बजे शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. इसकी वजह पटरी का टूटा होना बताया जा रहा है. हादसे में 12 से 15 लोगों के जख्मी होने की खबर है. घटना सोनभद्र के फफराकुण्ड इलाके में हुई है.
शक्तिपुंज एक्सप्रेस हावड़ा से जबलपुर जा रही थी. जिस रेलखंड चोपन सिंगरौली पर यह हादसा हुआ है वह धनबाद डिविजन के मध्यपूर्व रेलवे का हिस्सा है.
जहां ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं वह ओबरा डैम स्टेशन से मात्र 25 मीटर आगे पड़ता है. स्टेशन मैनेजर का कहना है कि हादसा ओबरा डैम स्टेशन के पास हुआ है. जब ट्रेन खुली उस समय ट्रेन की रफ्तार कम थी इसलिए कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. पटरी टूटी हुई मिली है. यात्रियों को उसी ट्रेन में बिठाकर रवाना कर दिया गया है.
पीयूष गोयल के रेलमंत्री का पद संभालने के बाद यह पहला मौका है जब ट्रेन हादसा हुआ है. इससे पूर्व लगातार ट्रेन हादसों के बाद सुरेश प्रभु ने नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए पद छोड़ा था.