शिमला. कोटखाई प्रकरण के बाद आईजी सहित कई बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. देर रात सरकार ने 7 अधिकारियों के तबादले किए हैं. आईजी जहूर जैदी को उनके पद से हटाकर अब पुलिस हैड क्वार्टर शिमला के वेलफेयर एंड एडमिस्ट्रेशन का आईजीपी पद पर तैनात किया गया है. जबकि उनके पद पर आईपीएस अजय कुमार को साउथ रेंज का आईजी तैनात किया गया है.
वहीं, एसपी शिमला डीडब्लयू नेगी पर भी तबादले की गाज गिरी. उनके स्थान पर सिरमौर की एसपी सौम्या साबंशिवन को शिमला का नया एसपी लगाया गया है. जबकि एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी को एसवी एंड एसीबी शिमला में बतौर एसपी का कार्यभार सौंपा गया है.
इसके अलावा किन्नौर के एसपी रोहित मालपानी को सिरमौर में एसपी के पद पर ट्रांसफर किया गया है. वहीं, मालपानी की जगह पुलिस हैडक्वार्टर से एआईजीपी गौरव शर्मा को किन्नौर का नया एसपी तैनात किया गया है. शिमला के अतिरिक्त एएसपी भजन नेगी को पुलिस हैडक्वार्टर में अगली पोस्टिंग में रिपोर्ट करने को कहा गया है.