सोलन (बद्दी). सेवा भारती ने अग्नि पीडि़त लोगों के साथ -साथ ठंड से पीडि़त लोगों की सहायता के लिए भी कदम बढ़ाए हैं. भूड़ बैरियर मोरपन रोड, बद्दी स्थित झुग्गिओं में अग्नि से प्रभावित प्रवासियों के पुनर्वास के लिए सेवा भारती बद्दी के पदाधिकारी फिर से आगे आये.
पुरुषों, महिलाओं व बच्चों को गर्म कपड़े व कम्बल दिए
शुक्रवार सुबह 7:00 बजे सर्दी में कापतें पुरुषों, महिलाओं व बच्चों को गर्म कपड़े व कम्बल देकर राहत पहुंचाने का प्रयास किया. उपाध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल ने बताया कि सेवा भारती के आह्वान पर बद्दी के प्रभुत्व निवासी व व्यवसायी सहायता के लिया स्वेच्छा से आगे आये इनमें राजेश बंसल, राजेश राणा, ऋचा राणा, प्रवीण गुप्ता, हरीश भूटानी, सुमन भूटानी, राजेंदर ठाकुर, प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर हिमाचल प्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन इत्यादि प्रमुख रहे.
गौर रहे कि सेवा भारती द्वारा कई स्थाई प्रोजेक्ट भी चलाये जा रहे हैं. जिनमे 4 संसकार केंद्रों में लगभग 200 झुग्गियों के प्रवासी छात्र-छात्रओं को शिक्षा प्रदान की जा रही है, सिलाई केंद्र व साईं रोड बद्दी इस अवसर पर अखिल मोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सोनू बंसल, बीआरडी मैडीलैब से राजेश बंसल, महेन्दर राजपूत, प्रवीण गुप्ता, राजेश राणा, ऋचा राणा, हरीश भूटानी, सुमन भूटानी , संजय, राजिंद्र, रविंद्र उपस्थित रहे.