शाहिद खाकन अब्बासी पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पीएम पद की वोटिंग के दौरान अब्बासी को 221 वोट मिले. वहीं इसके अलावा सैयद नावेद कमर को 47 वोट मिले जबकि शेख राशिद 33 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.
शाहिद खाकन अब्बासी महज़ 50 दिनों तक ही प्रधानमंत्री के पद पर रहेंगे. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के भाई शाहबाज़ शरीफ़ प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे. शहबाज़ शरीफ़ अभी पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य नही है. उनके सदस्य बनने तक अब्बासी इस पद को संभालेंगे.
अब्बासी नवाज़ शरीफ़ के काफ़ी क़रीबी माने जाते हैं. वह पहली बार 1988 में रावलपिंडी से चुनाव फतह कर नेशनल असेंबली पहुंचे थे. इसके अलावा सेना के शासन के दौरान अब्बासी को 2 साल जेल में भी बिताना पड़ा था. वहीं साल 2013 की चुनावी जीत के बाद नवाज़ शरीफ़ ने इन्हें पेट्रोलियम मंत्री बनाया था. अब्बासी को अब प्रधानमंत्री चुना गया है. वो देश के 28वें प्रधानमंत्री होंगें.
इससे पहले पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा लीक मामले में नवाज़ शरीफ़ को दोषी पाया था. जिसके वजह से उन्हें प्रधानमंत्री पद को छोड़ना पड़ा था.
महिला नेता ने इमरान पर लगाया आरोप
वहीं पाकिस्तान की तहरीके-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ़ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पर उन्ही की पार्टी की महिला सांसद ने आरोप लगाया है. आयशा खान गुलालई नें इमरान पर आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान पार्टी की महिला नेताओं का उत्पीड़न करते हैं. वो अश्लील मैसेज करते हैं. उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि “मेरे लिए इज्ज़त और गैरत बड़ी चीज़ है. मैं उससे समझौता नही कर सकती.”
आयशा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इमरान खान पर तीख़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इमरान इतने घटिया इंसान है कि उन्हें कोई भी बर्दाश्त नही कर सकता.