नाहन. सिरमौर के दुर्गम इलाके बमराड में हुए दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. पिकअप चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिस कारण गाड़ी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिये शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया है.
दुर्गम इलाका होने के कारण प्रशासन अभी मौके पर नहीं पहुंच पाया है. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. एसपी सिरमौर, रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है.