नई दिल्ली. पटना में शनिवार को बागी नेता शरद यादव और जदयू का कार्यक्रम हुआ. शरद ने जन अदालत लगायी तो नीतीश कुमार ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन किया. इस दौरान शरद यादव और नीतीश कुमार के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई. दोनों के समर्थक मुख्यमंत्री आवास के पास भिड़ गये. घटना कार्यक्रम शुरू होने के ठीक पहले हुई.
शरद के समर्थक उन्हे पटना एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल एसके मेमोरियल हॉल ला रहे थे. मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंचते ही शरद यादव के समर्थक नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाने लगे. वे हाथों में डंडे लिए हुए थे और बेल्ट भांज रहे थे. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री समर्थक भी पहुंच गये. इसके बाद दोनों गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई.
बाद में मुख्यमंत्री के समर्थकों ने शरद यादव के लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नीतीश कुमार ने जदयू की राष्ट्रीय परिषद के खुले अधिवेशन में घटना के बाद शरद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे(शरद यादव) हुड़दंगी छोकरों के बदौलत राज करना चाहते हैं. उन्होनें शरद यादव को चुनौती देते हुए कहा “उनके पास समर्थन है तो वे पार्टी तोड़कर दिखाएं.” उन्होने कहा कि इसके लिए सांसद, विधायक और एमएलसी सब में से दो तिहाई तोड़ना पड़ेगा.
एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि गठबंधन से पहले हमने कहा था कि डेढ़ साल तो चला ही लेंगे, बीस महीने बड़ी मुश्किल से सरकार चलाया.