रांची. शेयर बाजार में आई गिरावट का असर झारखंड के निवेशकों पर भी पड़ा है. यहां के निवेशकों के 344 करोड़ रुपये डूब गए हैं. बजट पेश होने के बाद झारखंड से संबंध रखने वाली कंपनियों के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई है. कोल इंडिया के शेयर में 1.23 फीसदी और सेल के शेयर में 6.55 फीसदी की कमी आई है.
वेदांत एसेट्स के सीइओ ललित त्रिपाठी के मुताबिक झारखंड के निवेशकों को 344 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. उन्होंने कहा कि लंबे समय के निवेश को प्राथमिकता देनी चाहिए.
मालूम हो कि झारखंड में साढ़े तीन लाख शेयर खाताधारक हैं. इनमें करीब 40 हजार शेयर के कारोबार में सक्रिय हैं. ज्यादातर शेयर का कारोबार रांची, बोकारो और धनबाद से होता है.