शिमला(ग्रामीण). देश भर के बड़े शहरों में शुरू होने जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण. जिसके लिए नगर निगम शिमला ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार 4 हजार शहरों में यह सर्वेक्षण होना है. ऐसे में नगर निगम शिमला का प्रयास है कि टाॅप के सौ शहरों में जगह बनाई जाए.
पिछली बार शिमला 47वें नंबर पर रहा था, लेकिन उस समय यह सर्वेक्षण सिर्फ पांच सौ शहरों में किया गया था. ऐसे में इस बार चुनौती कड़ी होने वाली है. सर्वे चार जनवरी के बाद शुरू होना है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम ने एक समीक्षा बैठक की.
अफसरों को दिए निर्देश
बैठक में नगर निगम के 34 वार्डाें के नोडल अफसरों ने अपनी रिपोर्ट रखी. यह रिपोर्ट शहर भर के 110 शौचालयों की थी. इसमें पानी, रखरखाव की भारी कमी का खुलासा हुआ. नगर निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि अगले 30 दिन के भीतर इनकी हालत सुधारी जाए.
डाउनलोड करेंगे स्वच्छता ऐप, करें शिकायत
नगर निगम का कहना है कि शहरवासी अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर स्वच्छता ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद अपने क्षेत्र से जुड़ी किसी भी शिकायत को यहां डाल सकते है. नगर निगम हर शिकायत पर तुरंत समाधान देगा. नगर निगम को सफाई व्यवस्था के साथ साथ शिकायतों के समय पर होने वाले समाधान के भी अंक मिलने है.