नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अमेरिका की सड़कों से बेहतर अपने प्रदेश यानी मध्यप्रदेश की सड़कें लगी. मुख्यमंत्री का कहना है जब मैं अमेरिका में वाशिंगटन एयरपोर्ट पर उतरा और सड़कों पर चल के आया तो लगा मध्यप्रदेश की सड़कें यूनाइटेड स्टेट की सड़कों से बहुत बेहतर है.
उन्होने कहा अगर किसी राज्य को बेहतर बनाना है तो उस राज्य की सड़कों को बेहतर बनाना जरूरी है. किसी राज्य की बेहतरी उस राज्य की सड़कें दिखाती है.
मालूम हो शिवराज सिंह चौहान 6 दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर गये हुए हैं. जहां वो राज्य के लिए निवेश आकर्षित करने के लिए गये हैं वहीं साथ-साथ दीनदयाल उपाध्याय फोरम के शुभांरभ के लिए भी पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह ने कहा की भारत एक ऐसा देश है जिसने सबके सुख के बारे में सोचा है.
उन्होने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का आर्थिक विकास तेजी से हो रहा है. इसके साथ ही उन्होने कहा कि अमीरी-गरीबी का अंतर बहुत बढ़ गया है जिसका असर शांति पर पड़ता दिखाई दे रहा है.