मंडी. मंडी जिले के सबसे खूबसूरती घाटी पांगणा में “अंटू की अम्मा” फीचर फिल्म की शूटिंग हो रही है. इस फिल्म के माध्यम से क्षेत्र के ठेठ ग्रामीण परिवेश से दर्शकों को रूबरू कराया जायेगा. जाने माने समाजसेवी डॉ जगदीश शर्मा ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग स्थानीय निवासी मतिधर शर्मा के पारंपरिक आवास में हुई है. जिसमें ठेठ ग्रामीण परिवेश के दृश्यों का फिल्मांकन किया गया है. अनूठे ग्रामीण जनजीवन को देश दुनिया के दर्शकों तक पहुंचाने में इस फिल्म का अहम रोल होगा.
इस फिल्म की अभिनेत्री प्रीति सूद एक मेहनती महिला का किरदार निभा रही हैं. शूटिंग स्थल पर प्रीति अपने अभिनय से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ रही है. शिमला जिला के बागी निवासी यशवंत शोबटा का प्रतिभाशाली 9 वर्षीय कलाकार बेटा अरिहंत शोबटा भी फिल्म में अहम रोल निभा रहा है. खलनायक संजय सूद भी इसमें अपनी कला के जौहर दिखा रहे हैं.