कुल्लू. किसी भी तरह की आपदा से निपटने की तैयारियों और आपदा प्रबंधन योजना के अनुसार कार्य करने की क्षमता के आकलन के लिए 8 फरवरी को प्रदेश भर में मैगा माॅक ड्रिल करवाई जाएगी. उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष यूनुस ने सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला आपदा प्रबंधन योजना और इसके सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने कहा कि माॅक ड्रिल के माध्यम से जिला में आपदा प्रबंधन की तैयारियों व क्षमताओं का व्यापक आकलन किया जाएगा। इसलिए माॅक ड्रिल के दौरान सभी अधिकारी आपसी समन्वय और टीम वर्क की भावना से कार्य करें.
यूनुस ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिला आपदा प्रबंधन योजना तैयार की है.
इसके अलावा सभी विभागों की भी अपनी-अपनी आपदा प्रबंधन योजनाएं हैं. इन योजनाओं में हर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी की जिम्मेदारी पहले से ही निर्धारित है. सभी विभाग इन्हीं योजनाओं के अनुसार अपने-अपने स्तर पर मैगा माॅक ड्रिल की तैयारी करें. इसके अलावा विभिन्न प्रशासनिक, पुलिस, अर्द्धसैनिक और विभागीय अधिकारियों को माॅक ड्रिल के लिए विशेष जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी.
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, पुलिस, होमगार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, राजस्व, पंचायतीराज, सूचना एवं जनसंपर्क और अन्य विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में उपलब्ध अधिकारियों-कर्मचारियों तथा मशीनरी की सूची तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि माॅक ड्रिल के दौरान सभी तरह के संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सके.
उपायुक्त ने बताया कि मैगा माॅक ड्रिल के दौरान जिला मुख्यालय के अलावा सभी उपमंडल मुख्यालयों के कम से कम एक-एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में राहत व बचाव कार्यों को अंजाम दिया जाएगा. इस तरह की आपात परिस्थिति में संबंधित विभागों की दक्षता और आपसी समन्वय का आकलन किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पर्यवेक्षक भी राहत व बचाव टीमों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे तथा कमियों का पता लगाएंगे
बैठक के दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रशिक्षण समन्वयक हरकंचन ने मैगा माॅक ड्रिल की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर एएसपी निश्चिंत नेगी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बलजीत डोगरा, एसडीएम कुल्लू डा. अमित गुलेरिया, सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा, बंजार के एसडीएम एमआर भारद्वाज, मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.