बिलासपुर. विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में अाश्विन नवरात्रों की तैयारियां शुरू हो गयी है. इन नवरात्रों में हिमाचल हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, यूपी, बिहार एवं अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे. साथ ही यहां पर श्रद्धालु हवन यज्ञ भी करेंगे.
धूम-धाम से की जाएगी पूजा
नवरात्रि का पर्व हर साल की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया जयेगा. जिसके लिए सभी विभागों ने मंदिर न्यास ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. नवरात्रि 21 सितंबर से शुरु होकर 30 सितंबर तक चलेंगे. इन नवरात्रों के दौरान मंदिर प्रशासन पुलिस एवं मंदिर न्यास के सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा का पूरा ध्यान रखेंगे.
मंदिर न्यास के अध्यक्ष चेत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस बार सभी संभधित विभागों से बैठक हो चुकी हैं. पिछले श्रावण अष्टमी मेले के दौरान जो समस्याएं रही थी. उन्हें इस बार नहीं होने दिया जायेगा. इस बार पीने का पानी ,बिजली व्यवस्था, सफाई व्यवस्था सब दुरुस्त रखी जाएगी. इसके अलावा मंदिर परिसर में असमाजिक तत्व एवं जेबकतरों पर ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना ना करना पड़े.
सफाई का रखा जायेगा पूरा ध्यान
जबकि मंदिर अधिकारी मदन सिंह चंदेल ने पत्रकारों को बताया कि इस मेले के दौरान सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यों के लिए लगभग 35 सफाई कर्मचारी अस्थाई कर्मचारी मंदिर न्यास नियुक्त करेगा. इसके अलावा मंदिर एवं लंगर में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए हर तरह के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु माताजी के सदाव्रत लंगर में श्रद्धालुओं को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन परोसा जाएगा. जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन श्रद्धालुओं को परोसे जाएंगे.
नगर परिषद के अध्यक्ष मनीष शर्मा और उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी कर ली है. स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जा रहा है. सफाई व्यवस्था के मद्देनजर इस बार पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे, ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना श्रद्धालुओं को ना करना पड़े और यह पावन नगरी साफ-सुथरी नजर आए.