नई दिल्ली. लगातार दो दिनों से चल रहे प्रदूषण की वजह से धुंध को देखते हुये दिल्ली सरकार ने 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को सम-विषम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों को तैयारी पूरी करने के लिए कह दिया गया है.
इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि ऑड ईवन के बाद दो पहिये और सीएनजी वाहनों को छूट मिलेगी. बीते साल 2016 में दो बार हुए सम-विषम में छूट की श्रेणी अधिक थी, जो इस बार कम की जा सकती है। हालांकि फिलहाल बाइक व सीएनजी चालित वाहनों को छूट देने पर सहमति बनी है .
दिल्ली एनसीआर में लगातार प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है. जिसे देखते हुये दिल्ली सरकार ने कक्षा 5 तक के सभी प्राइमरी स्कूलों को रविवार तक बंद रखने का फैसला किया था.