सोलन. पुलिस की स्पेशल टीम ने आज एक व्यक्ति के पास से लगभग 2 किलो चरस बरामद किया, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना के आधार पर कराना से चंडीगढ़ जा रही हिमाचल परिवहन की बस को सोलन बाईपास पर चेक किया. चेकिंग के दौरान 59 साल के मोहन सिंह के पास से लगभग 2 किलो चरस बरामद हुआ.
पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने इसकी पुष्टि करते हुये कहा कि आरोपी कुल्लु जिले के आनी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. मोहित ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलायी गयी मुहिम से कुछ दिनों में ही भारी मात्रा में अवैध शराब और नशीले पदार्थ पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. मोहित ने जनता द्वारा किये जा रहे सहयोग का भी आभार जताया.