मंडी(सुंदरनगर). मंडी के नौलखा स्थित सिरडा संस्थान में स्टेट सब जूनियर ब्वायज व गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सांसद रामस्वरुप शर्मा ने कहा कि विश्व में क्रिकेट की तर्ज पर कबड्डी भी लोकप्रिय खेल हो गया है. कबड्डी में हिमाचल के युवाओं ने विश्व भर में अपनी पहचान बनाई है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल के अजय ठाकुर, महेंद्र सिंह, पूजा ठाकुर, भावना व कविता सहित एक दर्जन कबड्डी खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब विश्वभर में क्रिकेट की धूम होती थी मगर वर्तमान समय में कबड्डी की धूम है. कबड्डी विश्व कप हो या एशिया कबड्डी कप हमेशा भारत का ही वर्चस्व कायम रहता है, जिसे बरकरार रखने के लिए हिमाचल के अजय ठाकुर सहित होनहार खिलाड़ियों का अहम योगदान है.
उन्होंने कहा कि कबड्डी ऐसा खेल है जिसको पूरी शारीरिक क्षमता के साथ और दिमागी मनोबल से खेला जाता है. युवा खेल के मैदान में पसीना बहाएगा तो भारत की झोली में गोल्ड मैडल आएगा. खेलों में भाग लेने से जहां युवा नशे जैसी भयंकर गंदी आदतों से अपने आप को दूर रखता है, तो वहीं शारीरिक और मानसिक तौर पर भी स्वस्थ रहता है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सूत्रपात किया है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है. इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कई लड़कों और लड़कियों की टीम भाग ले रही हैं.
प्रतियोगिता से पूर्व हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के सचिव रत्न ठाकुर, जिला सचिव टेक चंद शर्मा और सिरडा संस्थान के चेयरमैन निक्का राम ने सांसद का स्वागत किया तथा शॉल-टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सांसद ने नारियल फोड़कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.