बारां. वार्ड पार्षद निर्मल माथोड़िया ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में बेखदल किए गए फुटकर व्यावसायियों को स्थायी जगह दिलाने की मांग की है. माथोड़िया ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर फुटपाथ व्यापारियों को अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटाया गया है. इससे कई व्यापारी बेरोजगार हो गये हैं.
निर्मल माथोड़िया ने नगर परिषद के सभपति एवं आयुक्त से अनुरोध किया है कि बेरोजगार व्यापारियों को स्थायी जगह देकर इनको रोजगार दिया जाए ताकि बारां शहर में बार-बार अतिक्रमण की बाधायें उत्पन्न न हों. उन्होनें सभापति से अनुरोध किया कि शीघ्र ही बोर्ड बैठक बुलाकर व्यापारियों के लिए जगह चिन्हित करने और अनुमोदन के बाद इनको बसाने के लिए रूपरेखा तैयार की जायेगी जिससे व्यापारियों को उचित जगह मिल सके. इस संदर्भ में शीघ्र जिला कलक्टर से भी स्थायी जगह के लिए मांग की जायेगी.