सिरमौर. छात्र संगठन एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने प्रदेश में एक अनोखी पहल की है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रदेश भर में लोगों को युवाओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे है.
इसी कड़ी में नाहन में एबीवीपी ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका मुख्य मकसद मतदान का प्रतिशता को बढ़ाना है. लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि आगामी 9 नवंबर को मतदान जरूर करें. ताकि सशक्त सरकार का निर्माण किया जा सके.